धीरेंद्र शास्त्री बवाल पर बोले विहिप नेता चंपत राय- 'ईश्वरीय शक्ति है…'

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर एवं कथा वाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इस समय काफी चर्चा में हैं. उन पर अंधविश्वास का आरोप लगाया गया है. अब इस पूरे बवाल पर विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री के पास ईश्वरीय शक्ति है, जो किसी को भी मिल सकती है. वह आगे कहते हैं कि आलोचना करने का भी सबको अधिकार है.

क्या बोले चंपत राय?

दरअसल चंपत राय विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत कार्यालय में आयोजित बैठक में पहुंचे थे. यहीँ उन्होंने ये बयान दिया है. वीएचपी केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मदभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय आगे कहते हैं, ‘यह पूरा धर्म, श्रद्धा का विषय है. जिसकी श्रद्धा हो वो वहाँ जाए, न हो तो न जाए. कुछ लोगों को ईश्वरीय शक्ति जन्म के साथ प्राप्त होती है. मानने वालों के साथ ही आलोचना करने वालो को भी पूरी स्वतंत्रता है. इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर मामले पर भी बात की. राम मंदिर को लेकर उन्होंने बयान दिया- बीजेपी और वीएचपी के विचार एक है. कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग का दरवाजा खुला है जो शिकायत करना चाहे वो कर सकता है.

क्या है पूरा विवाद?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ‘श्रीराम चरित्र-चर्चा’ का वाचन किया था. अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने वहाँ कथावाचक शास्त्री पर जादू-टोने का आरोप लगाया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को मिथ्या बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश का इंटरव्यू देखा है, जिसमें वो कहते हैं कि यह मेरा नहीं, मेरे ईष्ट का चमत्कार है। मुझे मेरे हनुमान जी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब उनकी ही कृपा से होता है।

दरगाह पर सवाल क्यों नहीं उठते

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि क्यों सिर्फ हिंदू महात्मा पर प्रश्नचिह्न उठते हैं। जावरा दरगाह में लोग जमीन पर लोटते, पीटते हैं। लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता हैं। क्या किसी ने कभी जावरा पर सवाल किया है। बता दें कि इसके साथ ही विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा

Tags

bageshwar dhamBageshwar Dham Dhirendra Shastrichampat raidhirendra shastriDhirendra Shastri caseVishwa Hindu Parishadचंपत रायधीरेंद्र शास्त्रीधीरेंद्र शास्त्री केसधीरेंद्र शास्त्री बवाल पर बोले विहिप नेता चंपत राय- 'ईश्वरीय शक्ति है...'
विज्ञापन