लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वे होगा. इसको लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों की भी सुरक्षा में तैनात किया गया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी कोर्ट द्वारा गठित सर्वेक्षण टीम ने मस्जिद परिसर का सर्वे किया था. पहले दिन सर्वे का 50 प्रतिशत और दूसरे दिन 80 सर्वे का 80 प्रतिशत काम हुआ. बताया जा रहा है कि आज सर्वे का पूरा काम हो जाएगा।
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया. इस दौरान मस्जिद के अंदर और ऊपर के कमरों के साथ पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ. साथ ही मस्जिद की छत और गुंबद से लेकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी भी की गई।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सर्वेक्षण टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे किया था. जिसमें सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो गया था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जानी है।
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।
1- वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया।
2- कोर्ट ने कमिश्नर विशाल कुमार सिंह को सर्वे के लिए नियुक्त किया है, इसके अलावा अजय सिंह को सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया।
3- कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बेसमेंट समेत पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा और इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…