Advertisement

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का आज तीसरा दिन, भारी पुलिस बल तैनात

वाराणसी: लखनऊ।  वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वे होगा. इसको लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों की भी सुरक्षा में तैनात किया गया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी कोर्ट द्वारा गठित सर्वेक्षण टीम ने […]

Advertisement
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का आज तीसरा दिन, भारी पुलिस बल तैनात
  • May 16, 2022 8:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

वाराणसी:

लखनऊ।  वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आज लगातार तीसरे दिन सर्वे होगा. इसको लेकर काशी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है. पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों की भी सुरक्षा में तैनात किया गया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी कोर्ट द्वारा गठित सर्वेक्षण टीम ने मस्जिद परिसर का सर्वे किया था. पहले दिन सर्वे का 50 प्रतिशत और दूसरे दिन 80 सर्वे का 80 प्रतिशत काम हुआ. बताया जा रहा है कि आज सर्वे का पूरा काम हो जाएगा।

कल भी हुआ था सर्वे

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया. इस दौरान मस्जिद के अंदर और ऊपर के कमरों के साथ पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ. साथ ही मस्जिद की छत और गुंबद से लेकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी भी की गई।

17 मई को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सर्वेक्षण टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे किया था. जिसमें सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो गया था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जानी है।

12 मई को कोर्ट ने दिया था फैसला

गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।

कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

1- वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया।
2- कोर्ट ने कमिश्नर विशाल कुमार सिंह को सर्वे के लिए नियुक्त किया है, इसके अलावा अजय सिंह को सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया।
3- कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बेसमेंट समेत पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा और इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement