वाराणसी। अदालत के आदेश के बाद आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का दोबारा सर्वे शुरू हो गया है. ये सर्वे दोपहर 12 बजे तक चलेगा. इसे लेकर मस्जिद परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट कमिश्नर मस्जिद के अंदर मौजूद है और ज्ञानवापी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि मस्जिद के बाहर किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।
1- वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया है।
2- कोर्ट ने कमिश्नर विशाल कुमार सिंह को सर्वे के लिए नियुक्त किया है, इसके अलावा अजय सिंह को सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है।
3- कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बेसमेंट समेत पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा और इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…