लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का आज दूसरे दिन का सर्वे पूरा हो गया. इस दौरान मस्जिद के अंदर और ऊपर के कमरों के साथ पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ. साथ ही मस्जिद की छत और गुंबद से लेकर चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी भी की गई. बताया जा रहा है कि सर्वे की टीम मस्जिद परिसर के बाह निकल चुकी है।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सर्वेक्षण टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे किया था. कल सर्वे का 50 फीसदी काम पूरा हो गया था. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जानी है।
सर्वेक्षण के दौरान मस्जिद के बाहर किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला देते हुए कहा था कि परिसर का सर्वे करने वाले एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को नहीं हटाया जाएगा. कोर्ट ने 17 मई से पहले दोबारा सर्वे कराने का आदेश भी दिया था।
1- वाराणसी कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने से इनकार कर दिया।
2- कोर्ट ने कमिश्नर विशाल कुमार सिंह को सर्वे के लिए नियुक्त किया है, इसके अलावा अजय सिंह को सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया।
3- कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बेसमेंट समेत पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे किया जाएगा और इस दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…