Uttarakhand: बीजेपी में मुख्यमंत्री तो कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन शुरू, पार्टी आलाकमान के फैसले का इन्तजार

Opposition Leader  देहरादून,  Opposition Leader  उत्तराखडं में जहां बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर हलचल है, तो वहीँ कांग्रेस में भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन जारी है. प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी दल है और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी उसे मिलनी तय है. पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई वरिष्ठ नेता अपने […]

Advertisement
Uttarakhand: बीजेपी में मुख्यमंत्री तो कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन शुरू, पार्टी आलाकमान के फैसले का इन्तजार

Girish Chandra

  • March 20, 2022 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Opposition Leader 

देहरादून,  Opposition Leader  उत्तराखडं में जहां बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर हलचल है, तो वहीँ कांग्रेस में भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर मंथन जारी है. प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी दल है और नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी उसे मिलनी तय है. पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई वरिष्ठ नेता अपने नामों का दावा कर चुके है, क्योंकि इसमें सरकार द्वारा कई तरह की सहूलियतें दी जाती हैं. वहीँ नेता प्रतिपक्ष को लेकर धारचूला से विधायक हरीश धामी ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें नहीं चुनती है, तो वे अपने भविष्य को लेकर सोचने पर मजबूर होंगे।

प्रदेश में विपक्ष के नए नेता को लेकर राजनीति गरमाई हुई है और इसको लेकर कई नेता अपने नाम को आगे कर चुके है. इसमें निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, धारचूला विधायक हरीश धामी के बाद अब बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी का नाम सामने आने लगा है. खबर है कि उनके समर्थको ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सिफारिश शुरू कर दी है और इसके लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष को लेकर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान की ओर से किया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह दोबारा इस पद के लिए दावेदारी कर चुके है. उन्हें कई केंद्रीय मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है.

कल होगी कांग्रेस की बैठक

ख़बरों के मुताबिक उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल, कांग्रेस के विधायकों की 21 मार्च को बैठक होने जा रही है. इसमें प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला हो सकता है, क्योंकि प्रदेश में इसी महीने विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement