देहरादून। उत्तराखंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम से पहले केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट खुलने के वक्त 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि बाबा केदार के धाम 6 महीने बाद खुले है और 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से पहली बार भक्तों को बाबा के दर्शन की इजाजत मिली है।
गुरुवार सुबह गौरीकुंड से हजारों की संख्या में भक्त केदारनाथ धाम की तरफ बढ़े और करीब 21 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने का बाद धाम पर पहुंचे. ये यात्रा सुबह 6 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे पूरी हुई. इस दौरान क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से हजारों श्रद्धालुओं को गौरीकुंड पर रोक दिया गया. लेकिन आज सुबह सभी भक्तों को केदारनाथ जाने की अनुमति मिल गई।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…