Advertisement

Uttarakhand Election Final Result: उत्तराखंड में बदला इतिहास, जनता ने बीजेपी को दिया बहुमत, यहाँ देखें किस सीट से कौन जीता

Uttarakhand Election Final Result उत्तराखंड, Uttarakhand Election Final Result  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एकबार फिर बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया है और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में कमल खिलाया हैं। बीजेपी ने प्रदेश में उस मिथक को तोड़ दिया है, जिसमें यह माना जाता था कि कोई भी पार्टी सत्ता में वापस रिपीट नही […]

Advertisement
Uttarakhand Election Final Result: उत्तराखंड में बदला इतिहास, जनता ने बीजेपी को दिया बहुमत, यहाँ देखें किस सीट से कौन जीता
  • March 11, 2022 9:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarakhand Election Final Result

उत्तराखंड, Uttarakhand Election Final Result  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एकबार फिर बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया है और पूर्ण बहुमत से प्रदेश में कमल खिलाया हैं। बीजेपी ने प्रदेश में उस मिथक को तोड़ दिया है, जिसमें यह माना जाता था कि कोई भी पार्टी सत्ता में वापस रिपीट नही होती। 70 विधानसभा सीटों में से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 36 सीट चाहिए होती हैं, जिसमें बीजेपी को इस बार 47 सीटे मिली हैं। हालांकि भले ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई हो लेकिन पार्टी के लिए एक बुरी खबर यह है कि पार्टी के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा सीट खटीमा से 6,579 वोटों से हार चुके हैं। पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी (Bhuwan Chandra Kapri) ने उनकी 2 बार की जीती हुई सीट से हरा दिया है।

बीजेपी के लिए यह एक बड़ा सवाल है कि जो व्यक्ति प्रदेश में पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, वहीं अपनी सीट से मुख्य विपक्षी दल से हार गया। पुष्कर सिंह धामी के हारने के बाद बीजेपी को अब एक नए चेहरे की तालाश है। धामी के खटीमा से हारने के बाद चंपावत सीट से नवनिर्वाचित विधायक कैलाश गहतोरी और कपकोट से नवनिर्वाचित विधायक सुरेश गडिया ने अपनी सीट धामी के लिए छोड़ने की इच्छा जाहिर की हैं।

2017 के विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद इस बार 22 में कांग्रेस प्रदेश में बीजेपी को उखाड़ फेखने के मिशन पर थी। लेकिन इस बार भी पार्टी कुछ अच्छा नही कर पाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत अपनी ही सीट लालकुवा से हार गए। उन्हें बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 14,000 वोटों के अंतर से हराया है। कांग्रेस नेता हरीश रावत साल 2017 के बाद अभी तक कोई भी चुनाव नही जीते हैं, चाहे विधानसभा हो या लोकसभा। 2019 के लोकसभा चुनाव में हरीश रावत को नैनीताल से बिजेपी के अजय भट्ट ने मात दी थी।

आप का भी सुपड़ा साफ

22 में पूरे तैयारी के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी इस बार अपना खाता तक नही खोल पाई। पार्टी को सभी 70 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा हैं। गंगोत्री से आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल अपनी ही सीट से हार गए। पार्टी को पूरे प्रदेश में केवल 3 फीसदी के आस-पास वोट मिले हैं।

मोदी फैक्टर जिम्मेदार

राजनीतिक पंडितो का मानना हैं कि प्रदेश में बीजेपी का जीतना मोदी फैक्टर की वजह से संभव हो पाया है। इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार होने की वजह से पार्टी को प्रदेश में फिर बहुमत मिला है । 22 में बीएसपी का पुनरुद्धार हुआ है, क्योंकि 2017 में शून्य पर रहने वाली पार्टी ने इस बार प्रदेश में 2 सीटों पर जीत हासिल की है।

2022 चुनावी नतीजे-

बीजेपी- 47
कांग्रेस- 19
बीएसपी- 2
अन्य- 2

किस सीट पर कौन जीता-

लिस्ट-

क्रम संख्या विधानसभा का नाम विजेता/आगे पार्टी
1 अल्मोड़ा मनोज तिवारी कांग्रेस
2 बीएचईएल रानीपुर आदेश चौहान बीजेपी
3 बद्रीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी कांग्रेस
4 बागेश्वर चंदन राम दास बीजेपी
5 बाजपुर यशपाल आर्या कांग्रेस
6 भगवानपुर ममता राकेश कांग्रेस
7 भीमताल रामसिंह कैरा बीजेपी
8 चकराता प्रीतम सिंह कांग्रेस-
9 चौबट्टाखाल सतपाल महाराज बीजेपी
10 चंपावत कैलाश चंद्र बीजेपी
11 देहरादून कैंट सविता कपूर बीजेपी
12 देवप्रयाग विनोद कंडारी बीजेपी
13 धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी
14 धर्मपुर विनोद चमोली बीजेपी
15 धारचूला हरीश सिंह धामी कांग्रेस
16 डीडीहाट विशन सिंह बीजेपी
17 डोईवाला बृज भूषण गैरोला- बीजेपी
18 द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट कांग्रेस
19 गदरपुर अरविंद पांडेय बीजेपी
20 गंगोलीहाट फकीर राम बीजेपी
21 गंगोत्री सुरेश चौहान बीजेपी
22 घनशाली शक्तिलाल शाह बीजेपी
23 हल्द्वानी सुमित हृदयेश कांग्रेस
24 हरिद्वार मदन कौशिक बीजेपी
25 हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत कांग्रेस
26 जागेश्वर मोहन सिंह बीजेपी
27 जसपुर आदेश सिंह चौहान कांग्रेस
28 झबरेड़ा विरेंद्र कुमार कांग्रेस
29 ज्वालापुर रवि बहादुर कांग्रेस
30 कालाढूंगी बंशीधर भगत बीजेपी
31 कपकोट सुरेश गढ़िया बीजेपी
32 कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल बीजेपी
33 काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा बीजेपी
34 केदारनाथ शैला रानी रावत बीजेपी
35 खानपुर उमेश कुमार निर्दलीय
36 खटीमा भुवन चंद्र कापड़ी कांग्रेस
37 किच्छा तिलक राज बेहड़ कांग्रेस
38 कोटद्वार रीतू खंडूरी भूषण बीजेपी
39 लक्सर शहजाद बीएसपी
40 लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी
41 लैंसडाउन दलीप सिंह रावत बीजेपी
42 लोहाघाट कौशल सिंह अधिकारी कांग्रेस
43 मंगलौर सरवत करीम अंसारी बीएसपी
44 मसूरी गणेश जोशी बीजेपी
45 नैनीताल सरिता आर्या बीजेपी
46 नानकमत्ता गोपाल सिंह राना कांग्रेस
47 नरेंद्र नगर सुबोध उनियाल बीजेपी
48 पौड़ी राजकुमार पोरी बीजेपी
49 पिरंकलियारी फुरखान अहमद कांग्रेस
50 पिथौरागढ़ मयुख महर कांग्रेस
51 प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस
52 पुरोला दुर्गेश्वर लाल बीजेपी
53 रायपुर उमेश शर्मा बीजेपी
54 राजपुर रोड खजन दास बीजेपी
55 रामनगर दीवान सिंह बिष्ट बीजेपी
56 रानीखेत प्रमोद नैनवाल बीजेपी
57 ऋषिकेश प्रेम चंद अग्रवाल बीजेपी
58 रुड़की प्रदीप बत्रा बीजेपी
59 रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी बीजेपी
60 रुद्रपुर शिव अरोड़ा बीजेपी
61 सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर बीजेपी
62 सल्ट महेश जीना बीजेपी
63 सितारगंज सौरभ बहुगुणा बीजेपी
64 सोमेश्वर रेखा आर्या बीजेपी
65 श्रीनगर डॉ. धन सिंह रावत बीजेपी
66 टिहरी किशोर उपाध्याय बीजेपी
67 थराली भूपल राम टमटा बीजेपी
68 विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान बीजेपी
69 यमकेश्वर रेनू बिष्ट बीजेपी
70 यमुनोत्री संजय डोभाल निर्दलीय

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Advertisement