उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग (Labour Class) को भरण पोषण भत्ता देगी। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी कि आज करीब दो करोड़ श्रमिकों को भत्ते की पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे। पहले चरण में एक-एक हजार रुपये की धनराशि मजदूरों के खाते में डाली जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, योगी सरकार सभी असंगठित श्रमिकों को दिसंबर 21 से मार्च 22 तक यानी चार माह तक भरण पोषण भत्ता देगी। इस योजना के तहत कुल दो हजार रुपये दिए जाने हैं। यानि पांच सौ रुपये प्रति महीना भत्ता तय किया गया है। ये रकम मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की दो किश्तें में जारी होगी। बता दें कि इस समय यूपी में कुल पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 5,90,08,745 है।
प्रदेश में असंगठित श्रमिकों की संख्या 3,81,60,725 के करीब है। ये सभी श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इसके अलावा बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या 1,27,48,020 है। इनमें से पहले चरण में कुल दो करोड़ श्रमिकों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजा जाएगा। बाकी पंजीकृत कामगार भी जल्द ही योजना लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा योगी सरकार ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, लघु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय भी लिया है।
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…