Advertisement
  • होम
  • top news
  • Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

13 women drowned in a well उत्तरप्रदेश. 13 women drowned in a well उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.  ख़बरों के मुताबिक यूपी के नेबुआ नौरंगिया थाना […]

Advertisement
Kushinagar Wedding Tragedy
  • February 17, 2022 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

13 women drowned in a well

उत्तरप्रदेश. 13 women drowned in a well उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

ख़बरों के मुताबिक यूपी के नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी है. यह वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुआं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गए थे। कुआं पर बने ढक्कन व जगत पर कुछ लोग चढ़ गए जिससे वह टूट गया और सभी लोग कुएं के अंदर दब गए. सीएमएस डा एसके वर्मा ने बताया कि पांच से 15 वर्ष के नौ बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है। दो घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नौरंगिया ग्राम सभा के स्कूल टोले में करीब रात 9 बजे यह हादसा हुआ है, जहां शादी कार्यक्रम से एक दिन पहले कुआं पूजन की रस्म के लिए कुछ महिलाएं और बच्चियां कुए के मुंडेर और कुएं पर बने चबूतरे पर पर बैठीं थीं. अधिकारियों ने बताया कि कुआं काफी पुराना था और उस पर पड़ा स्लैब भी. अचानक वह टूट गया और घर की 11 महिलाओ की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 महिलाओ ने रेस्क्यू के दौरान अपना दम तोड़ दिया। 

मृतकों के नाम-

1- पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत
2- शशिकला (15) पुत्री मदन
3- आरती (13) पुत्री मदन
4- पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई
5- ज्योति चौरसिया(10) राम बड़ाई
6- मीरा (22) पुत्री सुग्रीव
7- ममता (35) पत्नी रमेश
8- शकुंतला (34) पत्नी भोला
9-परी (20) पुत्री राजेश
10- राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा
11- सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहाइनमें से दो महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया,

“UPCM श्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.” 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की गई है. पीएम मोदी ने ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement