sucide case.उत्तर प्रदेश के मेरठ ( Meerut ) में पिता की डांट इतनी बुरी लगेगी एक बेटा खुद को गोली मार लेगा, तो शायद वह पिता उस बेटे को कभी नहीं डांटता। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मेरठ के गावड़ी गांव का है जहां एक बेटे ने अपने पालतू कुत्ते को मारने की कोशिश की जिसे रोकने के लिए पिता और मां ने बेटे को डांट दिया। इस बात को लेकर बेटे ने कमरे को बंद कर खुद को गोली मार ली।
मामला मेरठ ( Meerut ) के परतापुर ( Partapur ) थाना क्षेत्र के गांवड़ी ( Gaowdi ) गांव का है. जहां एक बेटे ने खुद को गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक गांवड़ी गांव का रहने वाला विपिन नेहरा (23 वर्ष ) पढ़ाई करने के साथ साथ खेती करता था। विपिन अपने घर का इकलौता बेटा था। मामले को जाने तो, सोमवार की सुबह 9 बजे युवक अपने पालतू कुत्ते को टहलाने लेकर गया ।
उसके बाद वापस आ कर युवक अपने ही घर में कुत्ते को पीटने लगा । जिस पर पिता ने उसे रोकते हुए कहा,‘ कुत्ते को मत मार, इसे ढाल से मारेगा तो यह मर सकता है और कुछ ही देर में वहां मां भी आ गई जिस पर उसने भी उसे डांटा। इस पर मां ने भी बस इतना ही कहा, कि ऐसा मत मार इसे, इस मामले के बाद पिता ब्रजवीर ने अपने बेटे को डांटकर घर से बाहर जाने के लिए कह दिया।
मेरठ कांड के मृतक विपिन की बात कर तो, उसके बारे ने स्थानीय लोगों ने बताया, कि विपिन बहुत जिद़्दी किस्म का युवक था। वहीं, वह अपनी ज़िद्दी आदतों के आगे किसी की भी नहीं सुनता था। बताया जाता है 5 महीने पहले भी गांव के ही एक युवक पर फायरिंग कर दी । वही, इस बात से पहले मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल पर भी झगड़ा कर चुका था जिसकी तहरीर पुलिस के पास मोजूद है। उसकी आदत से परेशान लोगों ने बताया कि कुछ महींने पहले भी विपिन ने जहर खाकर सुसाइड का भी प्रयास किया था और जिसका पुलिस के पास रिकार्ड भी है।
मेरठ गोलीकांड मामले में परतापुर के गांव गांवड़ी के थाना प्रभारी ने बताया, कि परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या का माला दर्ज़ किया गया है । उन्होंने बताया कि बेटे ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी के अनुसार, शव के पास से तमंचा बरामद हो गया है। फिलहाल लाश पोस्टमार्टम के लिए गई है उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आ सकेगा।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…
यह पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम से लिखा…
तमिलनाडु के थिरुपुरुर स्थित श्री कंडास्वामी मंदिर के दानपात्र में गलती से एक शख्स का…
कभी महाकुम्भ मेले में आ के देखिए... चाय तो बहुत पीते हैं लेकिन असली चाय…
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…