लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हाथरस जैसी घटना सामने आई है। जिले के निघासन में बुधवार शाम को दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है। दोनों किशोरियां की लाश गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिली है। बताया जा रहा है कि लड़कियां दलित समुदाय से थीं। उनमें एक की उम्र 17 साल और दूसरी की उम्र 15 साल थी।
घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी संजील सुमन और एडिश्नल एसपी अरूण कुमार सिंह मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया है कि दोनों मृतक लड़कियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी।
बता दें, मृतक लड़कियों की मां ने पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों पर उनकी बेटियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने कहा है कि तीन युवक बाइक से आए और जबरदस्ती उनकी बेटियों को उठाकर ले गए। अपहरण के बाद उनका बलात्कार किया और फिर हत्या कर दी।
पीड़िता की मां ने उनकी बेटियों को अगवा करने वाले आरोपियों की पहचना भी बताई है। उन्होंने कहा है कि वो लालपुर गांव के रहने वाले थे। आरोपियों में से एक ने उजली बनियान, दूसरे ने पीली बनियान और तीसरे ने नीली बनियान पहन रखी थी। वे हमारी बेटियों को लेकर बाइक से भाग गए, जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे लात मार दी।
इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के हर पहलू की जांच होगी। वहीं, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही अन्य बातों का पता चल पाएगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…