उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक सुकून भरी खबर आ रही है। अब वो घर बैठे ही अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। इस नियम के बाद आवेदक को न तो आरटीओ के चक्कर लगाने होंगे और ना ही भारी भीड़ का सामना करना होगा। फिलहाल बाराबंकी में इस प्रक्रिया का ट्रायल शुरु होगा। उसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य मंडलों में ये सुविधा लागू की जाएगी। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नव वर्ष के आरंभ में लागू हो सकती है।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन और शुल्क जमा करने की व्यवस्था पहले से ही ऑनलाइन है। लेकिन लर्निग लाइसेंस परीक्षा और कागजात की जाँच करवाने के लिए आवेदक को आरटीओ आना पड़ता था। एक खबर के अनुसार नई प्रक्रिया लागू होने से अब आवेदक घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर अपना लर्निंग लाइसेंस ले सकेंगे। आवेदक का पूरा ब्यूरा भी ऑनलाइन पंजीकृत होगा जो मात्र एक क्लिक भर से सामने आ जाएगा।
आरटीओ में दलालों का नेटवर्क और उनकी भूमिका जगजाहिर है। अक्सर लोग झमेले से बचने के लिए दलालों के द्वारा लाइसेंस बनवाते हैं। जिसके बदले मोटी रकम वसूली जाती है। वहीं ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद दलालों का खेल खत्म होगा। अगर आवेदक को लर्निंग लाइसेंस चाहिए तो उसे ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा में उससे कुल 16 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से नौ प्रश्नों का सही उत्तर देकर ही आवेदक को घर बैठे अपना लर्निग लाइसेंस मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…