नई दिल्ली, UP Election उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई सरकार बनने से पहले 2 दिन के दिल्ली दौरे पर है। आज यानी सोमवार को सीएम योगी करीब 10:15 बजे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी केंद्रीय नेतृत्व के सामने सरकार का ब्लू-प्रिंट रखेंगे और होली के बाद उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
इससे पहले कल यानी रविवार को सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी॰ एल॰ संतोष, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। सीएम योगी ने रात 8 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। सभी मंत्रियों ने सीएम योगी से मुलकात करने के बाद ट्विटर के माध्यम से उन्हें प्रदेश में दोबारा सरकार रिपीट करने के लिए बधाई दी।
सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि आज सीएम योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ ही, प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने की बधाई देता हूं. उन्होंने बीजेपी के विचारों को समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाया है. भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.
Source- ट्विटर
सीएम से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि योगी आदित्यनाथ जी को यूपी में भाजपा की प्रचंड विजय पर बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उन्होंने जिस तरह केंद्र की गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया, मुझे विश्वास है कि वो आगे भी इसी समर्पित भाव से प्रदेश की सेवा करते रहेंगे.
Source- ट्विटर
चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी ने कल रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की. इसके बाद रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज योगी आदित्यनाथ जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्हें इस शानदार जीत की बधाई और अगले कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं.
Source- ट्विटर
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद रविवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…