उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश:   गाजियाबाद में आज सुबह यानी 3 जून को शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यह घटना शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित एक गोदाम में घटित हुई है. इस घटना की तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी गई है. सूचना मिलने […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश:  गाजियाबाद में शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम में लगी भीषण आग

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 3, 2022 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उत्तर प्रदेश:   गाजियाबाद में आज सुबह यानी 3 जून को शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यह घटना शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित एक गोदाम में घटित हुई है. इस घटना की तुरंत दमकल विभाग को जानकारी दी गई है. सूचना मिलने बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की करीब 1 दर्जन गाड़ियां भीषण आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा शुरुआती जांच के आधार पर अभी तक किसी व्यक्ति के आग की चपेट में आने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

जांच में जुटी पुलिस

आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की कर रही है और साथ ही आग लगने की घटना को देखने वालों और आसपास के मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है, जिससे पता चल सकें कि इस घटना में किसी हाथ या साजिश तो नहीं है. पुलिस सबूत जुटाने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा जांच शुरू कर विशेष रूप से आग लगने की घटना के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है। दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग की अत्यधिक तीव्रता को देखते हुए दमकल की कुल 13 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। इस दमकल कर्मी भी साहस का परिचय देते हुए अपने कार्य में जुटे हैं। आपको बता दें जानकारी के मुताबिक गोदाम में कपड़े और प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था.

गाजियाबाद के शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास गोदाम में लगी आग की घटना को लेकर मुख्य दमकल विभाग के अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि-“गोदाम में मौजूद कपड़े और प्लास्टिक के सामानों के चलते आग तेजी से फैल गई है, जिसके चलते आग पर काबू पाने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। हालांकि, अभी फिलहाल आग के फैलाव पर काबू पाने में सफलता पा ली गई है।”

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

 

 

Advertisement