Inkhabar logo
Google News
Ukraine Invasion: रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों की मार जारी, अब मैकडॉनल्ड्स ने बंद किए अपने सभी रेस्टोरेंट

Ukraine Invasion: रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों की मार जारी, अब मैकडॉनल्ड्स ने बंद किए अपने सभी रेस्टोरेंट

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Ukraine Invasion) के बाद से ही अमेरिका रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर में लगा हुआ है. अमेरिकी कंपनिया लगातार रूस में अपना कारोबार बंद कर रही है. एप्पल, गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी टेक कंपनियों के रूस में काम बंद करने के ऐलान के बाद अब रेस्टोरेंट चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने भी रूस में स्थित अपने 800 से अधिक रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला किया है. मैकडॉनल्ड्स का ये बड़ा फैसला तब आया है जब रूस की सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर बम बरसा रही है।

रूस से सभी प्रकार के तेल आयात पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब अमेरिका रूस से किसी प्रकार का कोई तेल आयात नहीं करेगा. बाइडेन ने अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि स्वतंत्रता की रक्षा करना हमेशा से ही मंहगा होता है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की उस अपील के बाद की है, जब जेलेंस्की ने अमेरिका से अपील करते हुए कहा था कि वो रूस से तेल आयात पर प्रतिबंध लगाए.

बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिकी सेना रूस के खिलाफ युद्ध में नहीं उतरेंगी लेकिन वो रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देगा. बाइडेन ने इससे पहले रूसी विमानों के अमेरिकी एयरस्पेस के इस्तेमाल करने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. अमेरिका लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा कर युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है।

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

Tags

american food in russiafast food in russiafirst mcdonalds in russiafood in russiain soviet russialargest mcdonalds in russialife in russialiving in russiamcdonald's in russiamcdonald’smcdonald’s russiameanwhile in russiareal russiarusiaRussiarussia mcdonaldsrussia newsrussia ukrainerussia ukraine conflictrussia ukraine newsrussia ukraine warrussia ukraine war russianrussianrussian foodrussian plus
विज्ञापन