नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया कम्युनिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले वक्त में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और अधिक बढ़ सकता है। जिसका जवाब भारत सैन्य कार्रवाई के रूप में देगा। अमेरिकी संसद में बुधवार को पेश हुई इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि चीन और पाकिस्तानी की तरफ से की गई किसी भी भड़काऊ हरकत के जवाब में भारत अपनी सेना उतार सकता है। पिछली सरकारों की तुलना में पीएम मोदी की लीडरशिप में इस बात की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।
अमेरिका की संसद में बुधवार को पेश की गई एनुएल थ्रेट एसेसमेंट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन बातचीत के जरिए सीमा पर जारी विवाद को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बावजूद भविष्य में दोनों देशों के बीच रिश्तें और बिगड़ेंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत और चीन के रिश्तों में तनाव बना रहेगा।
अमेरिकी इंटेलिजेंस कम्युनिटी की रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर भी कई दावे किए गए हैं। रिपोर्ट में कश्मीर को दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ाने की मुख्य वजह माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 में लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर के समझौते के बाद से ही दोनों देश संबंधों में शांति बनाए रखना चाहते हैं। हालांकि, भारत विरोधी चरमपंथियों की मदद करने का पाकिस्तान का पुराना इतिहास रहा है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पाकिस्तान की किसी भी भड़काऊ हरकत का कड़ा जवाब देगी।
इसके साथ ही अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के बीच क्राइसिस को बड़ी चिंता बताया गया है। पहले से जारी विवादों की वजह से दोनों देशों में एक-दूसरे के खिलाफ जो सोच बनी हुई है, उससे तनाव बढ़ने की आशंकाएं और बढ़ जाती हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब-जब कश्मीर में हिंसा और भारत में आतंकी हमले होते हैं, दोनों देशों के बीच स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…