नई दिल्ली: इस समय पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजनीति पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. उनके सिर पर अभी भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुलिस इमरान खान के निवास से उन्हें गिरफ्तार करने तो पहुंची लेकिन इस बीच […]
नई दिल्ली: इस समय पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजनीति पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. उनके सिर पर अभी भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुलिस इमरान खान के निवास से उन्हें गिरफ्तार करने तो पहुंची लेकिन इस बीच इमरान खान के समर्थकों के साथ पुलिस की खूब झड़प हुई. इस भारी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने कई तरह का बल इस्तेमाल किया. जहां लाठी-डंडों की बरसात से लेकर आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन यह भीड़ पुलिस को पीछे धकेलती रही. खबरें हैं कि इस दौरान इमरान खान के समर्थको और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई है.
बता दें, इमरान खान पर महिला जज को धमकाने और तोशखाना मामले से जुड़े कई मामले हैं जिनमें कोर्ट के सामने पेश ना होने को लेकर उनके खिलाफ दो गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं. इसी वजह से उनपर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. उन्हें पहले भी गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की जा चुकी है जहां सोमवार(13 मार्च) को तो इस्लामाबाद पुलिस उन्हें हेलीकॉप्टर तक से गिरफ्तार करने पहुंची थी. हालांकि इस दौरान इमरान खान बड़ी ही चालाकी से अपने घर से निकल गए. वह इसके बाद एक रैली में संबोधन करने चले गए जहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. इस भीड़ के सामने पूर्व प्रधानमंत्री को पकड़ पाना मुश्किल था.
इसी कड़ी में आज (14 मार्च) भी पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की. लेकिन इमरान खान किसी भी कीमत पर गिरफ्तार नहीं होना चाहते दूसरी ओर पुलिस उन्हें किसी भी कीमत पर गिरफ्तार करना चाहती है. लेकिन समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोक रखा है. नौजवानों के हाथों में लाठी-डंडे तक दिखाई दे रहे हैं जो अपने नेता की सुरक्षा में खड़े हुए हैं. इस समर्थन पर मरियम नवाज शरीफ का कहना है कि यदि कोई भी पुलिस जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी. क्योंकि इस समय पुलिस और समर्थक एक-दूसरे के सामने खड़े हैं और बड़ी हिंसा होने की भी पूरी आशंका जाहिर की जा रही है.
इमरान खान ने अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को बाहर आने के लिए कहा है. बयान में वह कहते हैं, ‘ये मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, इन्हें लग रहा है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद ये कौम सो जाएगी. वो सब देख रही है.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद