नई दिल्ली: कल यानी गुरुवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई जहां आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जहां कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लोकसभा में मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष का बवाल देखने को मिला. हालांकि विपक्ष के बवाल के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो हिंसा शुरू होने के एक दिन बाद का बताया जा रहा है. पहले ही मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है जिसे वायरल होने वाले इस वीडियो ने और हवा दे दी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष साफ़ कर चुका था कि वह मणिपुर मुद्दे को संसद में उठाएगा. वहीं केंद्र सरकार ने भी साफ़ कर दिया है कि वह मणिपुर समेत किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है.
इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने भी मणिपुर मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आप सांसद ने कहा है, , “मणिपुर में हिंसा ने हमारी सामूहिक चेतना को झकझोर दिया है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी नींद से जागें और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें… पूरा देश जानना चाहता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार ने क्या किया है?… हम चाहते हैं कि मणिपुर में बदनाम सरकार को बर्खास्त किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।”
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…