Advertisement

Monsoon Session 2023: मणिपुर मामले पर लोकसभा में बवाल, 12 बजे तक स्थगित सदन

नई दिल्ली: कल यानी गुरुवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई जहां आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जहां कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लोकसभा में मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष का बवाल देखने को मिला. हालांकि विपक्ष के बवाल के बाद […]

Advertisement
Monsoon Session 2023: मणिपुर मामले पर लोकसभा में बवाल, 12 बजे तक स्थगित सदन
  • July 21, 2023 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: कल यानी गुरुवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई जहां आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. जहां कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लोकसभा में मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष का बवाल देखने को मिला. हालांकि विपक्ष के बवाल के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. दोपहर 12 बजे के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.

 

मणिपुर वीडियो को लेकर गरमाई संसद

गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो हिंसा शुरू होने के एक दिन बाद का बताया जा रहा है. पहले ही मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है जिसे वायरल होने वाले इस वीडियो ने और हवा दे दी है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष साफ़ कर चुका था कि वह मणिपुर मुद्दे को संसद में उठाएगा. वहीं केंद्र सरकार ने भी साफ़ कर दिया है कि वह मणिपुर समेत किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है.

 

इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने भी मणिपुर मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आप सांसद ने कहा है, , “मणिपुर में हिंसा ने हमारी सामूहिक चेतना को झकझोर दिया है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी नींद से जागें और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें… पूरा देश जानना चाहता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार ने क्या किया है?… हम चाहते हैं कि मणिपुर में बदनाम सरकार को बर्खास्त किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।”

Advertisement