Advertisement
  • होम
  • top news
  • महंत ने मुस्लिम महिलाओं को खुलेआम दी रेप की धमकी, बोले अगर ,…..

महंत ने मुस्लिम महिलाओं को खुलेआम दी रेप की धमकी, बोले अगर ,…..

उत्तरप्रदेश;  उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एक महंत के द्वारा दी गई हेटस्पीच इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इस पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है. सीतापुर में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू महंत मुस्लिम महिलाओ के अपहरण और बलात्कार की बात […]

Advertisement
Sitapur Mahant speech
  • April 8, 2022 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तरप्रदेश;  उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एक महंत के द्वारा दी गई हेटस्पीच इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इस पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है. सीतापुर में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू महंत मुस्लिम महिलाओ के अपहरण और बलात्कार की बात कर रहे है. वायरल वीडियो में वो कहते हुए सुनाई देते है कि यदि किसी भी मुस्लिम इलाके में हिन्दू-माताओ और बहनो भी मुस्लिम व्यक्ति छेड़छाड़ करता है तो वे खुद मुस्लिम महिलाओ का अपहरण कर लंगटे और सार्वजनिक तौर पर उसका ब्लातकार करेंगे। उनेक आस-पास सेकड़ो लोगों की भीड़ इक्ठा हुई है. इस हेटस्पीच में उनके पीछे कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े दिखाई दे रहे है. इस वीडियो का फैक्ट चेक मोहम्मद जुबैर द्वारा किया गया है जो एक फैक्ट चेक कंपनी के मालिक है.

जानकरी के मुताबिक यह वीडियो 2 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास हिन्दू नववर्ष के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही उनका काफिला एक मस्जिद के पास पंहुचा तो उन्होंने लाउडस्पीकर से कहा कि ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा.” इसके साथ ही महंत ने अपनी हत्या का भी आरोप लगाया है और कहा कि उनकी हत्या के लिए 28 लाख रूपये जमा किये गए है.

पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो के वायरल होते ही लोग इसपर अलग-अलग तरह की टिपण्णी कर रहे है और कार्रवाई की मांग कर रहे है. लोगों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय और राष्ट्रीय महिला आयोग से जांच करने को भी कहा है. इस बीच वीडियो के वायरल होते ही सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और कहा कि मामले पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

यह भी पढ़ें:

Fuel Price Hike: पेट्रोल बना ‘पुष्पा’, रुकने का नहीं ले रहा नाम, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े दाम

Imlie 31st March 2022 Written Update इमली से दिल की बात कहेगा आर्यन, शादी का मंडप छोड़कर जाएगी इमली

Advertisement