नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी से महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमलावर है। अब उन्होंने अपनी नई पार्टी पार्टी लॉन्च कर दी है। साथ ही उन्होंने नई पार्टी का नाम और झंडा भी जारी कर दिया है। उनके नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। उनके झंडे का रंग नीला, लाल और हरा होगा। वह 22 तारीख को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। इसी बीच सपा नेता राम गोविंद चौधरी उन्हें मनाने पहुंचे है।
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि मेरी उपेक्षा की जा रही थी। उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखते हुए कहा था कि डॉ भीमराव आंबेडकर और डॉ राममनोहर लोहिया समेत सामाजिक न्याय के पक्ष रखने वाले महापुरिषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। सपा इस नारे को नकार रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जबसे मैं सपा में शामिल हुआ तब से ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। पार्टी में शामिल होने के बाद मैंने आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपामय हो गए उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की कोशिश की। हालांकि इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि अब गेंद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में है। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी का एलान कर दिया।
ये भी पढ़ेः
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह…
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…