वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी नए सिरे से एनडीए के पुराने साथियों को साधने में जुटी हुई है. इस बीच गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बीच मुलाकात हुई […]
वाराणसी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी नए सिरे से एनडीए के पुराने साथियों को साधने में जुटी हुई है. इस बीच गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बीच मुलाकात हुई है. करीब आधे घंटे चली यह मुलाकात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में हुई. सुभासपा के मुख्यमंत्री प्रवक्ता अरुण राजभर ने मुलाकात की पुष्टि की है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होने का संकेत दिया है. बता दें कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरूण राजभर अभी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. ओपी राजभर ने बेटे की शादी में सीएम योगी निमंत्रण दिया था, हालांकि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. लेकिन उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी को राजभर के घर पहुंचे और सीएम का बधाई संदेश दिया.
बता दें कि, ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, वे गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक है. राजभर योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दो साल के लिए पिछला कल्याण मंत्री थे. बाद में वे एनडीए का साथ छोड़ सपा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में शामिल हो गए थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई खटपट के बाद अब सुभासपा प्रमुख फिर से एनडीए का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं. राजभर की पार्टी सुभासपा का पूर्वांचल के 16 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत प्रभाव माना जाता है.