UP: एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस की STF ने एक और खूंखार गैंगस्टर को मार गिराया है जहां गुरुवार को यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया है. जानकारी के अनुसार ये एनकाउंटर मेरठ में हुआ है. अनिल दुजाना गैंस्टर्स की दुनिया का बड़ा खौफनाक चेहरा है जो ग्रेटर नोएडा में रहता है. बता […]

Advertisement
UP: एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना

Riya Kumari

  • May 4, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस की STF ने एक और खूंखार गैंगस्टर को मार गिराया है जहां गुरुवार को यूपी का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में मारा गया है. जानकारी के अनुसार ये एनकाउंटर मेरठ में हुआ है. अनिल दुजाना गैंस्टर्स की दुनिया का बड़ा खौफनाक चेहरा है जो ग्रेटर नोएडा में रहता है. बता दें, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनिल दुजाना के नाम का बहुत खौफ है जिसे अब उत्तर प्रदेश की STF टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

बेहद खूंखार था अनिल दुजाना

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंस्टर्स की दुनिया का कितना खौफनाक चेहरा था इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके ख़िलाफ 8 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना समेत आर्म्स एक्ट में 62 केस दर्ज थे. उस पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जा चुका है. पिछले साल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इसे गिरफ्तार किया था.

जहां अनिल दुजाना के साथ इसके गैंग के दो सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े थे. दोनों की पहचान बतौर गौतमबुद्ध नगर के जारचा के रहने वाले सचिन गुर्जर और मयूर विहार फेस-1 स्थित चिल्ला गांव के तौर पर रकम सिंह हुई थी. दिल्ली NCR के सभी इलाकों में अनिल दुजाना ने अपने खौफ का साम्राज्य बसा लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस इस खूंखार गैंगस्टर को काफी लंबे समय से खोज रही थी जिसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज़ थे.

खुफिया सूत्रों से मिली थी जानकारी

बता दें, उत्तर प्रदेश की STF टीम को जानकारी मिली थी कि अनिल दुजाना मेरठ के एक गांव में किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आनेवाला है. इस खबर के आधार पर STF की टीम ने गाँव की घेराबंदी कर दी जहां खुद को घिरा हुआ पाने के बाद अनिल दुजाना ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान STF ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अनिल दुजाना मारा गया. बता दें, अनिल दुजाना 2012 में भी जेल गया था लेकिन वह उसी साल जेल से छूटकर बाहर आ गया था. इसके बाद उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया और जेल से निकलने के बाद उसपर कई अन्य मामले भी दर्ज़ हुए.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement