गोरखपुर/लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। प्रदेश के 37 जिलों में 2.40 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर में मतदान किया है। वोट डालने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मौसम काफी अच्छा है, मतदाताओं से मेरी अपील है कि वोट जरूर डालें। ये चुनाव काफी अहम है।
मुख्यमंत्री योगी ने मतदान करने के बाद आगे कहा कि सकारात्मक सोच की डबल इंजन वाली सरकार का सहयोग करने वाले नगर निकाय के चुनाव में सभी मतदाता मतदान जरूर करें। याद रखिए, मतदान करना आपका अधिकार और कर्तव्य दोनों है। बता दें कि मतदान करने से पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था कि नगर निकाय चुनाव-2023 नगरीय क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं के साथ ही प्रदेश के बारे में देश- दुनिया की धारणा को बदलने का काफी महत्वपूर्ण अवसर होगा।
निकाय चुनाव के पहले चरण में मुरादाबाद, आगरा, झांसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, देवीपाटन, सहारनपुर और झांसी मंडल के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। इन जिलों के 2.40 करोड़ मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 11 मई को 38 जिलों में मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को मतों की गणना की जाएगी। निकाय चुनाव में 4.32 करोड़ मतदाता राज्य के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों की 14,684 सीटों के लिए वोट डालेंगे।
यूपी में निकाय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 1,01,477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47,985 होमगार्ड के साथ ही पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं।
UP निकाय चुनाव: 37 जिलों में पहले चरण का मतदान शुरू, वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…