उत्तर प्रदेश: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई औऱ करीब 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई औऱ करीब 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पेड़ से टकराकर हाईवे पर पलट गई। जिससे 10 लोगों की मौत की हो गई। जबकि हादसे में 7 लोग घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल दो शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बरेली रेफर किया गया है। ये भीषण सड़क हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक बुधवार को हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद गोला के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से ये भीषण हादसा हुआ। जिसमे मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार से गोला वापस आते वक्त गजरौला के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं। गाड़ी में कुल 17 लोग सवार थे।
लक्ष्मी (28) निवासी गोला
रचना (28) निवासी गोला
सरला देवी (60) निवासी गोला
हर्ष (16) निवासी गोला
खुशी (2) निवासी गोला
सुशांत (14) निवासी गोला
आनंद (3) निवासी गोला
लालमन (65) निवासी गोला
श्यामसुंदर (55) निवासी गोला
चालक दिलशाद (35) निवासी गोला
शीलम शुक्ला (35) निवासी गोला
संजीव शुक्ला (35) निवासी गोला
प्रवीण (19) निवासी गोला
प्रशांत (17) निवासी गोला
कृष्णपाल शुक्ला (33) निवासी गोला
पूनम देवी (42) निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)
यश त्रिवेदी (16) निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें