UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

UP first phase election  लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. कुछ जिलों से आई ईवीएम खराबी की शिकायतों को छोड़ दे तो मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक संपन्न हुई. मतधिकार प्रतिशत की बात करें तो 60.17% […]

Advertisement
UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

Vidya Shanker Tiwari

  • February 10, 2022 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP first phase election 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. कुछ जिलों से आई ईवीएम खराबी की शिकायतों को छोड़ दे तो मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक संपन्न हुई.

मतधिकार प्रतिशत की बात करें तो 60.17% प्रतिशत नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद मतदान हुआ है. बता दें कि 2.77 करोड़ मतदाताओं वाले इन 58 विधानसभा क्षेत्रों से 623 प्रत्याशियों ने अपने किस्मत आजमाई है.

पश्चिम यूपी में दिखा लोगों का उत्साह 

सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत शामली जिले में देखने को मिला. जहां 69.42% लोगों ने मतो का दान किया, राष्ट्रीय लोकदल का गढ़ माने जाने वाला मुजफ्फर नगर मतदान प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर रहा, जहां लगभग 65% प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मेरठ और बागपत में 61 प्रतिशत के करीब लोगों ने वोट किया.

गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

अगर सबसे कम मतदान प्रतिशत की बात करे तो गाजियाबाद की जनता ने लगभग 54% ही मतदान किया. गौरतलब है कि जाट-मुस्लिम बाहुल्य माने जाने वाले पश्चिम यूपी में 2017 में भाजपा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 58 सीटों में से 53 सीट पर जीत हासिल की थी. 

किसान आंदोलन और रालोद को मिलते जनसमर्थन से इस बार रालोद-सपा गठबंधन और भाजपा के बीच कड़ी चुनावी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है. अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता ने किसके पक्ष में अपना मतदान किया है ये 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे में ही पता चलेगा.

 

Advertisement