UP Election Result:

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हारे (UP Election Result) हुए प्रत्याशियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पत्र भेजा है. पत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है कि हार सिर्फ क्षणिक विराम है, पूर्ण विश्राम नहीं. आप महज कुछ मतों से विधानसभा सदस्य निर्वाचित नहीं हो सके, भाजपा जीत में ही संपूर्णता को देखती है.

भाजपा की जीत का किया जिक्र

पत्र में स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी में लगातार दूसरी बार भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए लिखा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से विश्वास जताते हुए भाजपा को पुन: सेवा का अवसर दिया है, उन्होंने लिखा की इस असाधारण उपलब्धि का श्रेय भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के त्याग, तप और परिश्रम को जाता है.

जनसेवा जारी रखने की अपील की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हारे हुए सभी प्रत्याशियों को संगठन के संस्कार की याद दिलाते हुए लिखा कि जनसेवा के पावन कार्य में जीत भी सही और हार भी सही. उन्होंने लिखा कि जो संकल्प आप सभी ने अपने जीवन में लिया है, उसे प्राप्त किए बिना विश्राम की बात संभव नहीं है, आप सभी पूरी निष्ठा और समर्पण के भाव के साथ जनता की सेवा में पुन: लग जाए. हारे हुए प्रत्याशियों के शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा कि भविष्य में आपकी कीर्ति और यश की शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए दोबारा भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने राज्य की 403 में से 273 सीटों पर जीत हासिल की है, हालांकि इस महाजीत में भी भाजपा के कुछ चर्चित चेहरे अपनी सीट हार गए. जिसमें सिराथू विधानसभा सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए. उनके अलावा संगीत सोम और सुरेश राणा जैसे नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके. योगी सरकार की कैबिनेट में शामिल रहे 11 मंत्री इस बार के विधानसभा चुनाव में हार गए थे।

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!