लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अयोध्या (फैजाबाद) के पूर्व सांसद रहे निर्मल खत्री प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राम भक्त होना कोई पाप नहीं है और मुझे इस भक्ति पर गर्व है। खत्री ने कहा कि मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैं प्रभु राम की नगरी का निवासी ही नही बल्कि मेरी जन्मस्थली और कर्मभूमि भी अयोध्या ही है। सभी धर्मों के लोगो को अपने अपने इष्ट देवों पर गर्व करना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अयोध्या आने के निमंत्रण को नकार दिया है और प्रदेश कांग्रेस के नेता सरयू में स्नान भी कर चुके हैं।
निर्मल खत्री ने कहा कि रामकथा के पहले रचयिता वाल्मीकि ने लिखा है “रामो विग्रहवान् धर्म:” अर्थात राम धर्म है और धर्म ही राम। उन्होंने लिखा कि यानी राम जो करते है वह धर्म हो जाता है इससे धर्म की व्याख्या होती है। खत्रा ने लिखा कि महात्मा गांधी का राम ,सनातन अजन्मा है। राम आत्मशक्ति के उपासक हैं वह निर्बल के सहारा हैं उनकी कसौटी प्रजा का सुख है। उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं धर्म के पाखंड का विरोधी, धर्म के सहारे सियासी लाभ लेने के हथकंडे का विरोधी हूँ। मैं व्यक्तिगत जीवन में ना कोई व्रत रखता हूँ और न ही पूजा पाठ करता हूं। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति भक्ति और आस्था मुझमें है।
उन्होंने कहा कि चूंकि कांग्रेस पार्टी का ऐसा कोई निर्देश नही है कि कोई कांग्रेसी इस 22 तारीख के समारोह में भाग न ले, केवल हमारे सर्वोच्च नेताओं ने ही 22 तारीख के निमंत्रण में आने की असमर्थता व्यक्त की है। अतः मैं 22 तारीख के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इसमें भाग लूंगा। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश कांग्रेस इकाई ने भी 15 तारीख को अयोध्या यात्रा, सरयू में डुबकी, दर्शन करके 22 के निमंत्रण को हर हाल में स्वीकार करने के लिए प्रेरित कर दिया है।
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…