लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर की गई है।
– यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाएं।
– परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
– नए पेज पर जाएं
– अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर सबमिट कर दें
– अब आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा
उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित करवाई गई थी। 10वीं की परीक्षा की शुरूआत 16 फरवरी से हुई थी, जो 3 मार्च तक चली थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चली थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को चेक करने के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 83 राजकीय और 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे। इन केंद्रों पर कुल 3 करोड़ 19 लाख कॉपियां थीं, जिसमें हाई स्कूल की 1.86 करोड़ और इंटर की 1.33 करोड़ कॉपियां शामिल थीं। हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 89,698 परीक्षक और इंटर के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए थे। बोर्ड ने इस साल इतिहास बनाते हुए निर्धारित समय से पहले ही 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया।
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इस साल की परीक्षा में हाई स्कूल और इंटर के कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें हाई स्कूल के लिए 31,16,458 स्टूडेंट्स और इंटर के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स में 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं।
नकल को लेकर सख्ती या अन्य कारणों से इस बार यूपी बोर्ड में कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, इसमें हाई स्कूल के 2,08,953 और इंटरमीडिएट के 2,22,618 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 31,16,458 और इंटर के 27,50,871 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…