उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 Phase 7 Voting उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। प्रदेश के 9 ज़िलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इनमें वाराणसी (Varanasi), गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही शामिल हैं। सातवें चरण में कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना हैं। इस चरण में सभी की निगाहें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर है।
सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 6 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर अपने जनप्रतिनिधि को जीताने के लिए आगे आएंगे। इसमें 1.10 करोड़ पुरुष, 96 लाख महिला वोटर्स और 1017 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। बात करें साल 2017 की तो सातवें चरण में यहां बीजेपी और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं , जबकि 11 सीटें सपा, 6 बसपा ने जीती थीं। वहीं एक सीट निषाद पार्टी ने जीती थी।
सातवें चरण में योगी सरकार के इन मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद है। इनमें कल्याण मंत्री अनिल राजभर, निबंधन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी, शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत और राज्य मंत्री संजीव गोंड शामिल हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से की वोट करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर चरण के भांति इस बार भी ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में आकर अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने लिखा-
उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…