मुंबई, महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) सरकार को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने बड़ा दावा किया है. दानवे ने कहा है कि महाराष्ट्र का वर्तमान सत्ताधारी गठबंधन में विधायकों के बीच भारी असंतोष है, सरकार में शामिल तीन दलों के 25 से अधिक विधायक बीजेपी के संपर्क में है और बहुत जल्द ही महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने जालना जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई थी. दानवे ने आगे कहा कि शिवसेना पिछले तीन साल से झूठा दावा कर रही है. वर्तमान सरकार से उनके खुद के विधायक खुश नहीं है और 25 से अधिक असंतुष्ट विधायक भाजपा के संपर्क में है. रावसाहेब दानवे के इस दावे से इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ी हुई है.
रावसाहेब दानवे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना इस वक्त हिंदुत्व की विचारधारा से भटक गई है, शिवसेना को 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वोट मिले लेकिन उसने चुनाव के बाद बीजेपी के पीठ में छूरा घोंप दिया.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जब साल 2019 में विधानसभा चुनाव से पहले ठाकरे परिवार के घर मातोश्री पर सीटों को लेकर चर्चा हुई थी तब मैं उस बैठक में शामिल था. दानवे ने कहा कि उस बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना से कोई वादा नहीं किया गया था.
गौरतलब है कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव नतीजें आने के बाद शिवसेना ने भाजपा से ये कहकर गठबंधन तोड़ लिया कि उसने अपने मुख्यमंत्री पद के वादें को नहीं निभाया. जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी नाम के गठबंधन से नई सरकार का गठन किया।
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…