तिरुवनन्तपुरम। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में बहस तेज है. प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद से यूसीसी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. तमाम पार्टियों और संगठनों के नेता इस पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यूसीसी किसी भी धर्म को टारगेट नहीं करता है, यह देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की बात करता है.
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जैसे बीते 70 सालों से देश में हिंदू कोड बिल लागू है. वह एक समान रूप से हिंदू, बौद्ध, सिख और जैनों पर लागू है और उसे लेकर आज तक कोई विवाद भी नहीं हुआ है क्योंकि वह किसी के निजी व्यवहार को बिल्कुल टारगेट नहीं करता है. राज्यपाल ने आगे कहा कि जिस रीति रिवाज से केरल में शादी होती है, वैसे उत्तर प्रदेश में नहीं होती है. दोनों प्रदेशों में शादी की परंपरा अलग-अलग है और दोनों जगहों की संस्कृति अलग है. लेकिन इन सबके बावजूद यह कानून दोनों को कभी प्रभावित नहीं करता है.
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो तीन तलाक की वकालत करते हैं. भारत के मुसलमान भाई-बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल हैं जो उन्हें भड़काकर उनका फायदा उठाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों को भड़का रहे हैं क्या एक ही परिवार में दो तरह के नियम चलते हैं?
यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोगों को गलत अफवाह फैलाते हैं कि एक ही परिवार में हर एक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। वह आगे सवाल करते हैं कि क्या इस तरह परिवार चल पाएगा? उन्होंने आगे कहा कि एक ओर सुप्रीम कोर्ट डंडा चला रही है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग नहीं चाहते हैं. वह आगे कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए देशहित ही सर्वोपरि है जिनके लिए दल से बड़ा देश है.
पूरी दुनिया में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी…
नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया।…
बीजेपी तमिलनाडु के आतंकी संगठन अल-उम्मा के मुखिया एस ए बाशा को मिली आखिरी विदाई…
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही पिछले डेढ़ दशक से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज…
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों…
युवक ने कहा कि एसपी ने अपने कार्यालय में धमकी दी थी। उन्होंने कहा था…