Advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भतीजा मुंबई से गिरफ्तार, ले जाया गया आजमगढ़

मुंबई: शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसओजी टीम ने मुंबई से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाली में उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने और रंगदारी की धाराओं के मुकदमा दर्ज़ किया गया था. अब एसओजी टीम अबू सलेम के भतीजे को लेकर आजमगढ़ […]

Advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का भतीजा मुंबई से गिरफ्तार, ले जाया गया आजमगढ़
  • May 26, 2023 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसओजी टीम ने मुंबई से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाली में उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जा करने और रंगदारी की धाराओं के मुकदमा दर्ज़ किया गया था. अब एसओजी टीम अबू सलेम के भतीजे को लेकर आजमगढ़ के लिए रवाना हो गई है.

 

पारिवारिक मतभेदों में हुआ खुलासा

दरअसल गुरुवार को चकला पहाड़पुर निवासिनी शबाना परवीन ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके पति स्व. आदिल शेख इस्टर्न डिस्टीब्यूटर के मालिक थे जिनके निधन के बाद से सारा कारोबार और परिवार वह खुद देख रही हैं. पति के निधन से पहले उन्होंने अपने भाई जैद अहमद, मां शाहिदा खातून व पिता स्व. नसीम अहमद के नाम कई जगहों पर जमीन खरीद चुकी थीं. इस जमीन पर अब उनकी ननद हेमा व उसने पति सलमान की नजर है. उनके पति के भाई बीमार है जिनका मुम्बई से इलाज करवाया जा रहा है.

 

रंगदारी मांग रहा था आरिफ

महिला ने बताया कि उसकी ननद के पति किसी भी तरह उसकी जमीन पर कब्जा ज़माना चाहते हैं. एक बार पति के भाई जैद व मां शाहिदा को बरगला कर वसीयत भी अपने नाम करवा चुके हैं. हालांकि उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब वे अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ की मदद से उनके परिवार की संपत्ति पर नज़र रख रहे हैं. आरिफ बार-बार उनसे रंगदारी की मांग कर रहा है. फ़र्ज़ी कागज़ के आधार पर दूसरी ओर उनकी संपत्ति पर कब्ज़ा जमाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

शहर कोतवाली पुलिस ने शबाना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. दूसरी ओर एसओजी टीम ने अबू सलेम के भतीजे मो. आरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब SOG की टीम आजमगढ़ लेकर निकल चुकी है.

 

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Advertisement