नई दिल्ली, आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के राजनीतिक हालात दिन ब दिन बेकाबू होते जा रहे है. महंगाई की मार झेल रही जनता के भारी विरोध प्रदर्शन के आगे नतमस्तक होकर रविवार रात को राजपक्षे सरकार (Mahindra Rajapakse Govt) की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे में प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे को छोड़कर सरकार में शामिल सभी बड़े मंत्रियों का नाम शामिल है।
देश में बेकाबू होते हालात से बेबस होकर इस्तीफा देने वाली पूरी कैबिनेट में सभी मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे (Prime Minister Mahindra Rajapakse) के बेटे नमल राजपक्षे ने भी अपने सभी मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है. नमल राजपक्षे (Namal Rajapakse) ने अपने ट्वीट हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि मैनें सचिव को सूचना दे दी है और राष्ट्रपति (President Gotabaya Rajapakse) के पास तत्काल प्रभाव से सभी विभागों से इस्तीफा दे दिया है. नमल ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि यह निर्णय श्रीलंका की जनता और श्रीलंका की सरकार के स्थिरता के लिए सही साबित होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका सरकार में शामिल सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक सामान्य पेपर हस्ताक्षर कर इस्तीफा श्रीलंका के प्रधानमंत्री को सौंप दिया है. ये इस्तीफा अभी प्रधानमंत्री राजपक्षे के पास ही है. इसे बाद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) को सौंपा जाएगा. जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में श्रीलंका सरकार की नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री राजपक्षे अभी अपने पद पर बने हुए है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री राजपक्षे नई कैबिनेट के साथ अब सरकार चलाएंगे. बता दे कि श्रीलंका की जनता महंगाई और आर्थिक तंगी से बदहाल है. देश में आपातकाल लगने के बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं है. अभी भी देश के कई हिस्सों में हिंसा और उपद्रव जारी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…