अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज (23 जनवरी) को मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस दौरान रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए रामभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कई राज्यों से लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए हुए हैं. सुबह जैसे ही राम मंदिर के गेट खुले लोगों में अंदर जाने के लिए एक होड़ सी मच गई. रामलला के दर्शन के लिए उमड़े लोगों के हुजूम का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए भगवान के कपाट को एक घंटे पहले ही खोल दिया गया. मालूम हो कि रामलला के शयन के लिए पट को दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक बंद किया जाना था, लेकिन भारी भीड़ के चलते इसे 1 बजे ही खोल दिया गया.
भक्तों के हुजूम को देखते हुए अब प्रशासन ने कदम उठाया है. अब लोगों को छोटे-छोटे ग्रुपों में दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. इस बीच रामलला की झलक पाने की होड़ में एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोड़कर ही भाग निकले. बता दें कि अयोध्या प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक तीन लाख भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं. फिलहाल भीड़ को काबू करने के लिए 8 मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है.
बता दें कि राम मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में अभी चेकिंग काउंटर्स नहीं बन पाए हैं. जिसकी वजह से छोटे-छोटे स्पॉट बनाकर पुलिस लोगों के सामानों को चेक कर रही है. अभी ज्यादातर लोगों के लाए बैग चैक कर लिए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कपड़े के अंदर क्या रखा है, इसकी अभी बारीक निगरानी नहीं हो पा रही है. इसी वजह से लोग फोन लेकर मंदिर के अंदर जा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. जिससे मंदिर में लोगों की भीड़ ज्यादा वक्त तक ठहर रही है और फिर पैनिक हो रहा है.
रघुकुल के नंदन अपने जन्मस्थान पर विराजे, तस्वीरों में देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…