Advertisement

Umesh Pal Murder: पकड़ी गई शूटर गुलाम की गर्लफ्रेंड, पांच लाख का है इनामी

प्रयागराज: पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले उमेश पाल दोहरे हत्याकांड में अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्याकांड की जांच में जुटी एजेंसियों ने अब एक महिला को हिरासत में लिया है. नैनी इलाके से इस महिला को हिरासत में लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह […]

Advertisement
Umesh Pal Murder: पकड़ी गई शूटर गुलाम की गर्लफ्रेंड, पांच लाख का है इनामी
  • March 17, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले उमेश पाल दोहरे हत्याकांड में अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्याकांड की जांच में जुटी एजेंसियों ने अब एक महिला को हिरासत में लिया है. नैनी इलाके से इस महिला को हिरासत में लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह महिला हत्याकांड के एक शूटर के लगातार संपर्क में थी जिसपर पांच लाख का इनाम भी है. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत भी होती थी. शूटर के कॉल रिकॉर्ड पर महिला की डिटेल सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

गुलाम की गर्लफ्रेंड

बताया जा रहा है कि जिस महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है वह 5 लाख के इनामी शूटर की प्रेमिका है. दोनों की कॉल डिटेल के आधार पर ही पुलिस उस तक पहुँच पाई. अब पुलिस इस महिला के जरिए शूटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार ये महिला बदमाश गुलाम की प्रेमिका है. हालांकि अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

अतीक की बीवी का करीबी गिरफ्तार

पुलिस के हाथ माफिया और मामले के मुख्य आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता के तीन करीबी लगे हैं. इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो शाइस्ता के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद ये तीनों शाइस्ता के संपर्क में थे. तीनों से पुलिस इस समय शाइस्ता की लोकेशन को लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें, अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय पुलिस के रेडार पर है जहाँ उसपर पुलिस को इस मामले में गुमराह करने का आरोप है. आशंका है कि इस समय शाइस्ता प्रयागराज में ही कहीं छिपी हो सकती है.

प्रयागराज में छिपी हो सकती है शाइस्ता

फिलहाल उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा है. 1996 के अगस्त महीने में अतीक और शाइस्ता की शादी हुई थी. वह प्रयागराज के दामुपुर गांव की रहने वाली हैं जिसके पिता यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर थे. शाइस्ता के चार बहन और दो भाई हैं जिसमें वह सबसे बड़ी है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन ने ही उसके सारे काले कारोबार को संभाला था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement