प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में हुए मशहूर उमेश पाल मर्डर को लेकर एक और नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जो मंजर दिखाई दे रहा है उसे देख कर आपकी भी रूह कांप जाएगी. प्रयागराज हत्याकांड से जुड़ा एक और सीसीटीवी सामने आया है जिसमें सिपाही राघवेंद्र पर गुड्डू मुस्लिम हमला करता दिख रहा है. बम ब्लास्ट होने के बाद उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सिपाही भी जमीन पर गिरता दिखाई दे रहा है. इस दौरान आस-पास भगदड़ जैसा माहौल बनता भी दिखाई दे रहा है जहां उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सिपाही उसे जमीन पर लेटकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या का ये नया वीडियो मौके पर लगे एक कैमरा का सीसीटीवी फुटेज है. इस वीडियो में सिपाही राघवेंद्र जान बचाकर घर में घुसता दिखाई दे रहा है और दूसरी ओर उसके पीछे गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाओं ने जब धमाके की आवाज़ सुनी तो वह बाहर झांककर देखती हैं. सिपाही पर बम से हमला होता देख मौके पर मौजूद लोगों के चेहरों पर दहशत देखी जा सकती है. जहां एक व्यक्ति ने सिपाही को सहारा देकर भी उठाया और वह उसे अपने घर लेकर चले गए.
बता दें, राघवेंद्र उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात था जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. बता दें, इससे पहले उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही मारा गया था.
पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख देने वाले उमेश पाल दोहरे हत्याकांड में अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्याकांड की जांच में जुटी एजेंसियों ने अब एक महिला को हिरासत में लिया है. नैनी इलाके से इस महिला को हिरासत में लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह महिला हत्याकांड के एक शूटर के लगातार संपर्क में थी जिसपर पांच लाख का इनाम भी है. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत भी होती थी. शूटर के कॉल रिकॉर्ड पर महिला की डिटेल सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…