प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का प्रायगराज एक बार फिर सनसनीखेज वारदात को लेकर चर्चा में है. जहां शुक्रवार (24 फरवरी) को हुए उमेश पाल हत्याकांड ने इस समय पूरे सूबे की नींद उड़ा दी है. बता दें, उमेश पाल साल 2005 के BSP विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे जिन्हें सरेराह कुछ बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. इस हमले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात गनर्स में से एक संदीप निषाद की भी जान चली गई. आइए जानते हैं कौन थे संदीप निषाद जिन्होंने इस हमले में जान गवाई जिन्होंने उमेश पाल की जान बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी.
यूपी पुलिस के सिपाही संदीप निषाद का परिवार अब उनके जाने के बाद बिल्कुल अकेला हो गया है. बता दें, शुक्रवार को हुए हत्याकांड के बाद प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उमेश पाल की भारी भीड़ जमा हो गई थी. लेकिन इस दौरान किसी की नज़र उस सिपाही के परिवार पर नहीं पड़ी जिसने उमेश पाल की रक्षा करने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष किया. बता दें, जान गवाने वाले सरकार गनर संदीप निषाद के पिता किसान हैं. इसलिए पूरा घर संदीप की कमाई के भरोसे ही था.
संदीप के अलावा उनके दो भाई हैं ऐसे में उनका परिवार पुलिस विभाग से मिलने वाले पैसे पर ही आश्रित था. संदीप की नौकरी से ही उनके घर का खर्चा चलता था और उनके छोटे भाई की पढाई चल रही थी. संदीप के भाइयों का कहना है कि संदीप की मृत्यु से उनके पिता और भाई अब गम में डूबे हुए हैं. वह कभी भी उन्हें भूल नहीं पाएंगे. संदीप के भाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से परिवार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
44 सेकंड के भीतर उजड़ गया परिवार
गौरतलब है कि उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या महज 44 सेकंड के भीतर कर दी गई थी. एक बदमाश पहले उमेश पाल की दुकान पर उनका इंतज़ार कर रहा था.उमेश पाल जैसे ही गाड़ी से उतरे थे वैसे ही उनपर हमला हो गया था. इस दौरान संदीप निषाद ही उनकी ढाल बनें.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…