Advertisement
  • होम
  • top news
  • उमेश पाल हत्याकांड: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई की मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

उमेश पाल हत्याकांड: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई की मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

लखनऊ। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर के भाई जाकिर की संद्ग्धि हालत में लाश मिली है। जाकिर का शव कोखराज थाना क्षेत्र में एक खेत में मिला है। पुलिस के अनुसार, खेत में जाकिर के शव को जानवर नोंच रहे थे। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। […]

Advertisement
उमेश पाल हत्याकांड: ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई की मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान
  • March 10, 2023 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर के भाई जाकिर की संद्ग्धि हालत में लाश मिली है। जाकिर का शव कोखराज थाना क्षेत्र में एक खेत में मिला है। पुलिस के अनुसार, खेत में जाकिर के शव को जानवर नोंच रहे थे। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। बता दें कि, जाकिर के भाई साबिर पर यूपी पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

बहन ने की शव की पहचान

पुलिस ने बताया कि, जाकिर के शव की पहचान उसकी बहन ने की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश से बचने के लिए जाकिर पिछले कई दिनों से अपनी बहन के घर छुपकर रह रहा है। वह प्रयागराज के मरियाडीह गांव का रहने वाला है। जाकिर के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानसिक रूप से बीमार था

सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने महमदपुर गांव में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी। लाश की पहचान इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर के रूप में हुई। जाकिर प्रयागराज के मरियाडीह गांव का स्थायी निवासी है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था।

रहस्मई मौत से उठे सवाल

बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई जाकिर की रहस्मई परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक जाकिर 8 साल पहले अपनी पत्नी की मौत के मामले में जेल गया था। वह 4 महीने पहले ही जमानत पर छूटकर गांव पहुंचा था। उमेश पाल हत्याकांड में साबिर का नाम सामने आने के बाद से ही जाकिर गांव से फरार था। वह पुलिस से छिपकर अपनी बहन के घर पर रह रहा था।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement