Advertisement
  • होम
  • top news
  • उमेश पाल हत्याकांड: ‘न हिरासत, न डायरी में एंट्री…’ माफिया अतीक के बेटों पर क्या बोली पुलिस?

उमेश पाल हत्याकांड: ‘न हिरासत, न डायरी में एंट्री…’ माफिया अतीक के बेटों पर क्या बोली पुलिस?

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के दो बेटों की पुलिस हिरासत में लेने के मामले में CJM कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान पुलिस ने अदालत के सामने रिपोर्ट पेश की. धूमनगंज पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश की उमसें कहा गया है कि एजम और आबान नाम के शख्स धूमनगंज […]

Advertisement
  • March 2, 2023 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के दो बेटों की पुलिस हिरासत में लेने के मामले में CJM कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान पुलिस ने अदालत के सामने रिपोर्ट पेश की. धूमनगंज पुलिस ने अदालत में रिपोर्ट पेश की उमसें कहा गया है कि एजम और आबान नाम के शख्स धूमनगंज थाने में नहीं हैं पुलिस के अनुसार ना ही इस नाम के व्यक्ति की GD में एंट्री है.

अतीक अहमद की पत्नी ने दायर की अर्ज़ी

इतना ही नहीं पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन व्यक्तियों को ना ही थाने में बैठाया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस की इस रिपोर्ट से CJM कोर्ट संतुष्ट नहीं है. इसलिए इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी. बता दें, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने CJM कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्ज़ी में उन्होंने पुलिस पर उनके बेटों को उठाने का आरोप लगाया था. अर्ज़ी में कहा गया है कि उनके बेटों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इतना ही नहीं पुलिस इस मामले को लेकर कोई जानकारी भी नहीं दे रही है.

जमीन से जुड़ा है पूरा विवाद

पुलिस की पड़ताल में उमेश पाल के क़त्ल की वजह निकलकर सामने आई है. पुलिस की मानें तो इस शूटआउट के पीछे अतीक के साथ उमेश पाल की एक जमीन के झगड़े की कहानी जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क़त्ल से ठीक एक साल पहले यानी 24 फरवरी 2022 को उमेश और अतीक की दुश्मनी में एक और नया एपिसोड शुरू हुआ था. दरअसल उमेश पाल की पीपलगांव में एक पुश्तैनी जमीन थी 22 फरवरी 2022 को उमेश पाल को कुछ लोगों ने फ़ोन कर सूचना दी कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं. जब उमेश पाल मौके पर पहुंचा तो उसने खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, अबूसाद, दिलीप कुशवाहा समेत छह-सात लोगों को मजदूरों के साथ अपनी जमीन पर देखा.

घेराबंदी की कोशिश

यह लोग जमीन की घेराबंदी की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के अनुसार खालिद जफ़र ने उमेश की कनपटी पर हथियार रखकर उसे जमीन छोड़ने के लिए कहा. उसने उमेश पाल के सामने एक करोड़ की रंगदारी की भी मांग रखी जो जमीन छोड़ने के बदले में अतीक अहमद की ओर से की गई थी.

लेकिन कई महीने तक चक्कर काटने के बाद उमेश पाल ने अतीक अहमद और उसके कई गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करवाई. इसके बाद उमेश पाल और अतीक के बीच नई दुश्मनी का सिलसिला शुरू हुआ. अतीक ने उमेश पाल को अपना दुश्मन मान लिया और उसकी हत्या की साजिश की जाने लगी. खैर राजू पाल के क़त्ल के बाद दोनों के बीच पहले से ही दुश्मनी थी लेकिन इस विवाद ने ये नाता और गाढ़ा कर दिया. अब इस कत्ल से इस दूसरी कड़ी को भी जोड़कर देखा जा रहा है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement