Russia Ukraine war नई दिल्ली, Russia Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज छठा दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्ज़ा करने के लिए बमबारी कर रहे है. यूक्रेन भी रूसी सैनिको का मुहतोड़ जवाब दे रहा है और अपनी आखिरी सांस तक मैदान में डटा हुआ है. […]
नई दिल्ली, Russia Ukraine war रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज छठा दिन है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्ज़ा करने के लिए बमबारी कर रहे है. यूक्रेन भी रूसी सैनिको का मुहतोड़ जवाब दे रहा है और अपनी आखिरी सांस तक मैदान में डटा हुआ है. इस बीच यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक संबोधित पत्र भेजा है. इस पत्र के मिलने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आज शाम 3:00 बजे इसपर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. वहीँ अमेरिका ने भी एक बड़ा कदम उठाया है.
अमेरिका ने सयुक्त राष्ट्र में रूस के 12 डिप्लोमेट्स को देश से निकालने का आदेश दे दिया है. इस बात की जानकारी रूसी राजदूत से साझा की और अमेरिका के इस फैसले को शत्रुतापूर्ण कदम बताया है. ख़बरों के मुताबिक अमेरिका ने कहा कि रूस के 12 डिप्लोमेट्स को ‘नॉन डिप्लोमेटिक एक्टिविटीज’ के कारण देश से बाहर निकलने के लिए कहा गया है.
इधर यूक्रेन के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और रूस के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ लोगों ने रूस को संयुक्त राष्ट्र संघ से बाहर निकलने की मांग की. वहीँ जर्मनी में करीब 2 लाख से ज़्यादा लोगों से रूस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यूक्रेन के समर्थन में आवाज उठाई। दुनियाभर में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते लोगों में रूस के खिलाफ आक्रोश भर गया और वे रूस से इस युद्ध को खत्म करने की मांग कर रहे है. हलाकि रूस पर इन बातो का कोई असर नहीं हो रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर चीन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि युद्ध से कुछ हासिल नहीं हो सकता, हर मसले का हल बातचीत से निकाला जा सकता है. बता दें चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ प्रस्ताव में मतदान नहीं किया था और वह भी भारत और संयुक्त अरब अमीरात की तरह इससे दूर रहा था.