Advertisement
  • होम
  • top news
  • शिंदे की ताजपोशी के बाद बोले उद्धव- शाह ने मेरी बात मानी होती तो आज भाजपा का सीएम होता

शिंदे की ताजपोशी के बाद बोले उद्धव- शाह ने मेरी बात मानी होती तो आज भाजपा का सीएम होता

मुंबई, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझे दिया हुआ वादा निभाते तो आज राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री होता. भाजपा ने मान ली होती हमारी बात तो […]

Advertisement
Uddhav Thackeray
  • July 1, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझे दिया हुआ वादा निभाते तो आज राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री होता.

भाजपा ने मान ली होती हमारी बात तो नहीं बनता MVA

उद्धव ठाकरे ने कांफ्रेंस के दौरान कहा, “जो कल हुआ, 2019 में गठबंधन के दौरान मैंने अमित शाह से वही कहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ, लेकिन अगर उस समय शाह मेरी बात मान लेते तो महाविकास अघाड़ी का गठन ही नहीं होता और अब 2.5 साल बाद महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम होता.”

ये मुख्यमंत्री शिवसेना का नहीं- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा, जिस तरह से कल ये सरकार बनी है, एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता (एकनाथ शिंदे) को मुख्यमंत्री बनाया गया, मैंने यही बात अमित शाह से उस समय कही थी. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था, शिवसेना आधिकारिक तौर पर(उस समय) भाजपा के साथ थी. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि ये सीएम शिवसेना के नहीं हैं.

उद्धव ठाकरे ने मेट्रो शेड को आरे में शिफ्ट करने के फैसले को लेकर कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर निकाला जा रहा है. मेट्रो शेड को शिफ्ट करने का फैसला बदल जाना चाहिए, मुंबई के वातावरण से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. दरअसल, डिप्टी सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो शेड को आरे में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.

भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए गुरुवार को शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को समर्थन देकर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. पहले माना जा रहा था कि शिवसेना के बागी विधायकों के समर्थन वाली सरकार में फडणवीस सीएम होंगे लेकिन ऐन मौके पर फडणवीस ने ही शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की.

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement