September 8, 2024
  • होम
  • Turkey Earthquake: 1300 के पार हुई मरने वालों की संख्या, 5000 से अधिक घायल

Turkey Earthquake: 1300 के पार हुई मरने वालों की संख्या, 5000 से अधिक घायल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 6, 2023, 4:50 pm IST

नई दिल्ली: सोमवार(6 फरवरी) की सुबह तुर्की समेत चार देशों के लिए दिल दहला देने वाली रही. सोमवार की सुबह तुर्की में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तड़के सवा चार बजे आए इस भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में स्थित था. बता दें, ये स्थान सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. तुर्की और सीरिया, दोनों में ही 6 बार भूकंप आया है. इस भयानक भूकंपी में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मलबे में दबे लोगों की मदद जारी

7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप में 1300 लोगों की मौत होने की खबर है. इस भूकंप में अब तक 5,380 लोग घायल हो गए हैं. 2470 लोगों को मलबे के भीतर से बचाया गया है. 2818 इमारतें जमींदोज होने की बात कही जा रही है. ऐसे में सोमवार को आए इस भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई है. बड़े पैमाने पर राहत बचाव कार्य जारी है. राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूकंप के मद्देनजर आपात बैठक भी बुलाई. इस बैठक में भूकंप पीड़ितों के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की गई है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

सोमवार(6 फरवरी)की सुबह तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, , “तुर्की में आए भूकंप की वजह से जनहानि और संपत्तियों को हुए नुकसान से दुखी हूँ. मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ हैं. ,मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही बताना चाहता हूं कि इस विपत्ति की घड़ी में भारत तुर्की के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. इस भूकंप की त्रासदी से निपटने के लिए भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।”

इन शहरों में ज्यादा तबाही

बता दें कि इस शक्तशाली भूकंप से तुर्की के अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर और नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई है। खबरों के मुताबिक तुर्की में कुल 1,710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरी है। कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हैं। फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन