ओडिशा: शुक्रवार शाम कोलकाता से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. ये दुर्घटना बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. हादसे के सामने आने के बाद तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार ये हादसा मालगाड़ी से टकराने के बाद हुआ है.
दरअसल शुक्रवार शाम कोलकाता से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस दौरान बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी खड़ी थी जिससे टकराने के बाद ये हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर मालगाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद स्लीपर कोच के तीन डब्बे छोड़कर बाकी सभी डिब्बे पटरी से उतर गई. टक्कर कितनी भीषण थी इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए.
इन डिब्बों में अभी भी भारी संख्या में यात्रियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है जिन्हें बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय लोग भी इस समय मौके पर जुटे हुए हैं और राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. हालांकि घटना किस तरह हुई इसकी अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने से ये भीषण हादसा हुआ है. इस बीच सिग्नल खराब होने की बात भी सामने आ रही है.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…