Advertisement

रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज़, लोगों से मिला ये रिएक्शन

ब्रह्मास्त्र: मुंबई। आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है और जल्द ही फैंस दोनों को साथ में इस फिल्म में देख पाएंगे, बता दें कि कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया […]

Advertisement
रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज़, लोगों से मिला ये रिएक्शन
  • June 15, 2022 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ब्रह्मास्त्र:

मुंबई। आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है और जल्द ही फैंस दोनों को साथ में इस फिल्म में देख पाएंगे, बता दें कि कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर के दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और अब दोनों की साथ में पहली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म इन दोनों के लिए काफी खास है क्यूंकि इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई थी।

फिल्म में है बड़ी स्टार कास्ट

फिल्म बह्रमास्त्र को अयान मुख़र्जी ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म की स्टोरी पौराणिक कथाओं पर आधारित है, रणबीर कपूर का नाम इस फिल्म में शिवा है और ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कहानी उनके और ब्रह्मास्त्र के इर्द गिर्द ही घूम रही है। ट्रेलर देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की रणबीर और आलिया एक शस्त्र ढूंढ रहे है, इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे और नागा अर्जुन और मौनी रॉय भी इस फिल्म में एहम किरदार में नज़र आएंगी।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र एक ट्रेलर शेयर किया और कैप्शन में लिखा – हमारे दिल का एक हिस्सा- ब्रह्मास्त्र ,आप सब से 9 सितंबर को मिलते है, ट्रेलर में आलिया और रणबीर की गज़ब की केमिस्ट्री देखी जा सकती है। दोनों की लव स्टोरी के बीच रणबीर को अपनी सुपरनैचुरल शक्तियों के बारे में पता चलता है जिससे ब्रह्मास्त्र को बचाया जा सकता है।

लोग जमकर कर रहे है ट्रेलर की तारीफ

बता दें कि ये फिल्म ब्रह्मास्त्र सीरीज़ का पार्ट वन है, इस फिल्म के कुल तीन पार्ट होंगे और अब इस सीरीज़ का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज़ होगा। ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद लोंगो का जमकर रिएक्शन सामने आ रहा है। लोग फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX की भी काफी तारीफ कर रहे है। इस बार बॉलीवुड की तरफ से ऑडियंस को कुछ बेहतरीन और नया देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement