नई दिल्ली, देशभर में महंगाई चरम पर है। करीब 4 महीने से भी ज़्यादा स्थिर रहने के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दाम नॉन स्टॉप बढ़ रहे हैं। बीते 1 हफ्ते में आज पांचवी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है। तेल कंपनियों ने रविवार को प्रति लीटर पेट्रोल में 50 पैसे और 1 लीटर डीजल में 55 पैसे की बढ़ौतरी की, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
दिल्ली में जिस दिन से तेल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई हैं, तब से लेकर अभी तक यानी 6 दिनों में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 3.70 रुपये महंगा हो चुका है. आज जहां तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 50 पैसे बढ़ाए, तो वहीं इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के भाव 4 बार 80-80 पैसे बढे। राजधानी दिल्ली में नए रेट्स के बाद पेट्रोल की कीमत एक बार फिर 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत में 53 पैसे और डीजल की कीमत में 58 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. आज मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल के भाव 113.35 रुपये और डीजल के भाव 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली मुंबई के अलावा सभी मेट्रो शहरो, कस्बो और ज़िलों में ईधन के दाम बढे हैं।
एक लीटर पेट्रोल- 108.53 रुपए
एक लीटर डीजल- 93.57 रुपए
एक लीटर पेट्रोल- 104.90 रुपए
एक लीटर डीजल- 95 रुपए
लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह कच्चे तेल के दाम में वृद्धि को बताया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ताजा भाव 120.7 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे हैं कि ये कीमतें और बढ़ेंगी.
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…