नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप में टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पार्टी ने 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। शेख शाहजहां को आज सुबह ही नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। वह बीते 55 दिनों से फरार […]
नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप में टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पार्टी ने 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। शेख शाहजहां को आज सुबह ही नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। वह बीते 55 दिनों से फरार चल रहा था।
पुलिस ने शेख को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने इसे लेकर जानकारी दी कि शेख 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था। जिस वजह से उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख शाहजहां ने ED की टीम पर हमले में अपनी भूमिका मान ली है।
बता दें कि संदेशखाली केस के तीन आरोपी हैं। जिसमें शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार का नाम है। इनके ऊपर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस मामले में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस ने पहले से गिरफ्तार कर लिया है। अब जाकर शेख भी पकड़ में आ गया है। शेख की गिरफ्तारी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को बंगाल सरकार उसे गिरफ्तार करने को कहा था।