नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में बीते दिन हुए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर में कई वीडियोज़ सामने आए हैं. इन सीसीटीवी वीडियोज़ के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल समेत कुल 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया […]
नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक तिहाड़ जेल में बीते दिन हुए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर में कई वीडियोज़ सामने आए हैं. इन सीसीटीवी वीडियोज़ के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मामले में असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल समेत कुल 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. डीजी तिहाड़ ने ये कार्रवाई की है. बता दें, जब टिल्लू की हत्या हुई थी तो पुलिस कर्मी वहीं पर मौजूद थे लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी हत्यारों को रोकने आगे नहीं आया. इसका सबूत है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें 10 पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है. अब इन्हीं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल नया सीसीटवी फुटेज सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि जब टिल्लू पर वार किए जा रहे थे तो उस समय मौके पर पुलिस भी थी. गोगी गैंग के गुर्गों ने पुलिस की मौजूदगी में इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. 2 मई को हर टिल्लू मर्डरकेस को 8 गुर्गों ने धारदार हथियार से अंजाम दिया था.इस दौरान 92 वार किए गए थे. जो नया फुटेज सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में गोगी गैंग के गुर्गे ताबड़तोड़ धारदार हथियार से टिल्लू पर हमला करते दिख रहे हैं. हालांकि जब तक पुलिस गुर्गों तक पहुंची थी तब तक टिल्लू की जान जा चुकी थी. लेकिन रही सही सांसें पुलिस के आगे छीन ली गई और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही जिसे लेकर अब सवाल किए जा रहे हैं.
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे सूए से टिल्लू पर 40 से ज्यादा बार वार किए गए. ये हमला सुबह 6:15 बजे किया गया है. प्रशासन के अनुसार चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर कैद थे. हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए लोहे की ग्रिल को काटकर हथियार बनाया था. इसके बाद वह चादर के सहारे ग्राउंड फ्लोर पर कूद गए और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार ये हमला गोगी गैंग के दीपक तीतर, योगेश, राजेश और रियाज ने किया है. हालांकि टिल्लू की हत्या के पीछे रोहित मोई का नाम सामने आया है.
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन