Advertisement

‘बस नमाज पढ़ो और… मुसलमानों को यही सिखाते हैं… ‘ योग गुरु रामदेव का बयान

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव का एक बयान चर्चा में आ गया है. उन्होंने यह बयान इस्लाम और मुसलमानों पर दिया है. जहां बाबा रामदेव नमाज पर बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे ईसाई धर्म […]

Advertisement
‘बस नमाज पढ़ो और… मुसलमानों को यही सिखाते हैं… ‘ योग गुरु रामदेव का बयान
  • February 2, 2023 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव का एक बयान चर्चा में आ गया है. उन्होंने यह बयान इस्लाम और मुसलमानों पर दिया है. जहां बाबा रामदेव नमाज पर बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे ईसाई धर्म पर भी हमला बोला.

योगगुरु का विवादित बयान

दरअसल गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें रामदेव भी पहुंचे थे. उन्होंने इसी दौरान यह विवादित बयान दिया है. रामदेव बाबा पनोणियो का तला गांव में ब्रह्मलीन तपस्वी संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर पहुंचे थे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बाबा रामदेव कहते हैं कि ‘इस्लाम धर्म मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है. सिर्फ नमाज पढ़ना ही मुसलमानों के लिए जरूरी है. नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है. हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर अपने मन की करो.

 

हिंदू धर्म पर क्या बोले रामदेव?

इस दौरान योग गुरु ने ईसाई धर्म पर भी निशाना साधते हुए कहा,’दिन में चर्च जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे। लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा नहीं होता है. वह यहीं नहीं रुके, इसके बाद बाबा रामदेव कहते हैं कि ‘उनकी जन्नत (स्वर्ग) का मतलब टखने के ऊपर पायजामा पहनों, मूंछ कटवा लो और टोपी पहन लो बस यही है.’

‘ऐसी जन्नत तो जहन्नुम’

आगे बाबा रामदेव कहते हैं कि ये मैं नहीं कह रहा हूं, बल्कि यह लोग ऐसा कहते हैं. फिर कहा जाता हैं कि जन्नत में अपनी जगह पक्की है. वहां हूरें हैं और मदिरा पान करेंगे. रामदेव इसके आगे कहते हैं कि ‘ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है लेकिन फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं और टोपी पहन रहे हैं. ये पागलपन है… ये लोग इसी चक्कर में पड़े हुए हैं कि सारी जमात को इस्लाम में बदल दिया जाए.

 

‘आलोचना नहीं कर रहा”

इतना बोलने के बाद रामदेव बाबा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन लोग इसी चक्कर में पड़े हैं. कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे तो या पूरी दुनिया को ईसाइयत में बदल देंगे. लेकिन तब्दील करने का कोई एजेंडा उन लोगों के पास नहीं है.”

सनातन धर्म पर क्या बोले रामदेव?

रामदेव ने आगे सनातन धर्म पर भी बात की. वह आगे कहते हैं, ‘सनातन धर्म में ऐसा नहीं है इसके बारे में सनातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में जागो, ईश्वर को याद करो, योग, ध्यान और सेवा करो कहा गया है. क्योंकि यही सनातन धर्म है. भगवान ने केवल मनुष्य जाति बनाई है बाकी जातियां तो हम सबने खुद बनाई हैं. हिंदू धर्म को अनेकों जातियों में बांटा है इसलिए अपने धर्म के प्रति जाग्रत रहे. धर्म गुरुओं के आह्वान पर हमेशा तत्पर रहो और धर्मगुरु जहां कहें, वहां खड़े हो जाएं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement